Dhoom Dhadaka - Zarra Singh
होली का धूम धाड़ाका!
आ, जल्दी से आ जा
प्यार का रंग तगड़ा
उसपर होली का तड़का
तेरे बिन कैसे जमेगा
होली का धूम धाड़ाका!
होली का धूम धाड़ाका!
आ, जल्दी से आ जा
होली में हो रंग तेरा
प्यार का रंग बने गहरा
संग तेरे दिल मचले मेरा
बज उठे ढोल-नगाड़ा
रसिया तू संग जो आए
रंगों की झड़ी लगाए
मेरे दिल ने तेरे लिए
सात रंगों की
महफिल सजाए
प्यार की होली में झूमें
रंग भरी फिजाएं
रसिया तू संग
रसिया तू
देर काहे लगाए
होठों पे मस्ती, आँखों में शोखी
इसमें कोई शक नहीं है
तेरा इश्क आज मुझ पर फिदा
तुझ सा कोई नहीं है
अब मत कर बहाना
अब मत कर इशारा
रंगों में भीग जा
ले मेरा इशारा
रसिया तू संग
रसिया तू संग जो आए
रंगों की झड़ी लगाए
मेरे दिल ने तेरे लिए
सात रंगों की
महफिल सजाए
प्यार की होली में झूमें
रंग भरी फिजाएं
रसिया तू संग
रसिया तू
देर काहे लगाए
रंग बरसे छम-छम
भीगे तन-मन, रे
तेरी मेरी जोड़ी पे
सबकी नज़र, रे
तेरे संग खेलूं होली
हर जनम रे
तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
अब तो न छूटे रंग ये प्यारा
हर दिन लगे होली का नज़ारा!
होली का धूम धाड़ाका!
आ, जल्दी से आ जा